शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की मौत, मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित

औरैया। शिक्षक की पिटाई से घायल हुए कक्षा 10 के छात्र की सोमवार सुबह सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में मौत हो गई। जानकारी पर एसपी व सीओ छात्र के कॉलेज व घर पहुंचे और पूछताछ की। कॉलेज में सोमवार को आरोपी शिक्षक अनुपस्थित मिला। एसपी ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं। छात्र की मौत की जानकारी पर सोमवार को भीम आर्मी के सदस्य गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बढ़ाया। देर शाम मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग पर भीम आर्मी के सदस्यों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया है।






अछल्दा थाना क्षेत्र के वैशौली निवासी राजू दोहरे का बेटा निखित (15) आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। वह सात सितंबर को कॉलेज गया था। आरोप है कि सामाजिक, विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने टेस्ट लेने के नाम पर उसकी पिटाई की। उसके बाद छात्र की हालात खराब हो गई। कॉलेज का स्टाफ परिजनों को जानकारी देकर छात्र को सीएचसी अछल्दा ले गया था यहां से निखित को सैफई रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह करीब पांच बजे निखित ने दम तोड़ दिया। सैफई थाने की पुलिस ने इटावा में शव का पोस्टमार्टम कराया। छात्र की मौत की जानकारी पर एसपी चारू निगम व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह आदर्श इंटर कॉलेज पहुंचे और प्रधानाचार्य, शिक्षकों से पूछताछ की।