शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में किया प्रदर्शन, पदोन्नति की मांग उठाई


 

पडरौना परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को करीब चार बजे बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।



बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अखिलेश मिश्र ने कहा कि बीते कई वर्षों से परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई, जबकि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक समेत  सहायक अध्यापकों के कई पद रिक्त हैं।
इसके बावजूद विभाग की तरफ से अब तक कोई वरिष्ठता सूची भी जारी नहीं की गई है। कई शिक्षकों की प्रभार देकर उन्हें प्रधानाध्यापक का कार्य लिया जा रहा है, लेकिन उसके बदले उन्हें किसी प्रकार का भत्ता या अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जा रही है। शिक्षकों ने चेताया कि यदि शीघ्र वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।



धरना को राजेश शुक्ला, अनूप सिंह, अविनाश शुक्ल, प्रमोद यादव, सुरजीत सिंह, पूनम मणि,परशुराम कन्नौजिया, सुनील पाल, राजमन यादव, विरेंद्र राजभर, बृजेश गुप्ता, अखिलेश यादव, अशफाक अहमद, विनोद कुमार, शिवशंकर तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, सीमा त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।