आईएएस ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति


आईएएस विद्या भूषण ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्तिलखनऊ, विशेष संवाददाता। आईएएस अफसर व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगा है। उनके वीआरएस संबंधी पत्र एक सितंबर को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर को मिला। इसके बाद इसे नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेजा गया है।

अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उनका आवेदन मिला है। वीआरएस के लिए नियमत 20 साल की सेवा होनी चाहिए, लेकिन विद्या भूषण की सेवा अभी 14 साल की हुई है। इसीलिए उन्हें वीआरएस नहीं मिल सकता है। वर्ष 2008 बैच के आईएएस अफसर विद्या भूषण बिहार के रहने वाले हैं।