संदिग्ध हालत में कक्षा दो के छात्र की मौत, कोहराम


 

भरवारी नगर पालिका के रोही गांव में रहने वाले कक्षा दो के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम है। घरवालों का कहना है छात्र ने शुक्रवार को स्कूल से आने के बाद से सहमा था।






रोही निवासी चेतु का आठ वर्षीय बेटा मंकुश स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। घरवालों के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल से आने के बाद मंकुश काफी डरा था। उसने बताया कि कक्षा में उसने दो बकरियों का खून देखा है। शाम को लत बिगड़ने लगी तो परिजन मंकुश की अस्पताल ले गए। वहां मंकुश की मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि अध्यापक बोर्ड पर क्लास वर्क लिखकर कार्यालय में बैठे रहते हैं। इससे उनका बच्चा डर गया। वहीं प्रधानाध्यापक रश्मि कुमारी का कहना है मकुश की मौत कैसे हुई, इस बाबत उन्हें सही जानकारी नहीं है।