प्रधानाध्यापकों की लापरवाहीः स्कूल की दीवार पर पुराने अफसरों के नाम

पूरनपुर। परिषदीय स्कूल की दीवार पर पुराने अफसरों के नाम लिखे हुए हैं। इसे स्कूल में कार्यरत शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही ही कहा जा सकता है। खास बात है कि स्कूल का कायाकल्प हो चुका है। अधिकारी निरीक्षण करते हैं पर बोर्ड की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। इस स्कूल में अब तक रसोई गैस का कनेक्शन नहीं हुआ है। भोजन लकड़ी के चूल्हे पर बनाया जाता है।



पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र के गांव सुंदरनगर के प्राथमिक स्कूल का सामने आया है। इस स्कूल की एक दीवार पर हमारी टीम नाम से बोर्ड है। इसपर अब तक पुराने अफसरों के नाम लिखे हुए हैं। बीएसए चंद्रकेश, खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा और एसडीएम नूपुर गोयल का काफी समय पहले तबादला हो चुका है पर नाम दर्ज हैं। अंकित नाम बदलवानें के लिए शिक्षकों का ध्यान नहीं गया। स्कूल में निरीक्षण के लिए अधिकारी भी पहुंचते हैं लेकिन उनकी भी नजर इस बोर्ड पर नहीं पड़ी। इसी स्कूल में रसोई गैस का कनेक्शन भी नहीं है। इससे लकड़ी के चूल्हे पर रसोईया भोजन पकाने को मजबूर हैं। इंचार्ज शिक्षक वीरेंद्र सिंहने बताया कि इसे सही कराया जाएगा। गैस कनेक्शन न होने के बारे में कई बार विभागीय कार्यालय को सूचना दी जा चुकी है।