बीईओ पर अध्यापिका से पांच हजार रुपये मांगने का आरोप



 एटा। खंड शिक्षाधिकारी निधीली कला पर एक शिक्षिका से पांच हजार रुपये लेने और बाद में इतने ही और मांगे जाने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन देकर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।






उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी निधी कला धर्मराज सरोज ने प्राथमिक विद्यालय भदवास पर तैनात शिक्षिका प्रियंका से संबद्ध करने के नाम पर पांच हजार रुपये ले लिए कार्यमुक्त नहीं करने पर शिक्षिका ने संपर्क किया तो पांच हजार रुपये की फिर से मांग की गई। जब शिक्षिका ने शिकायत करने की बात कही तो उत्पीड़न किया जाने लगा। बीएसए से स्पष्ट कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो 19 सितंबर से धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा

शिक्षक संगठन के एक पदाधिकारी के ना स्थल वाले विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें कमियों मिलने पर बीएसए की रिपोर्ट दी। इस द्वेष में संगठन की ओर से झूठे आरोप लगाकर ज्ञापन दिया गया है।



- धर्मराज सरोज, बीईओ