नवसृजित पदों पर स्थायी किए गए शिक्षकों को संयुक्त निदेशक ने दिया झटका

मुरादाबाद। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन 47 में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को स्थाई करने की प्रक्रिया को झटका लगा है। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा ने स्थायी करने के आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। इससे मुरादाबाद में केजीके कॉलेज के 12 और दयानंद कन्या महाविद्यालय के 5 शिक्षक दोबारा से अस्थायी हो जाएंगे।






विज्ञापन संख्या 47 के अंतर्गत हिंदू कॉलेज में 20 केजीके कॉलेज में 12, दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में 5, गोकुलदास गर्ल्स

डिग्री कॉलेज में चार और एमएच कॉलेज में चार असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई थी। नवंबर 2021 में केजीके कॉलेज में शिक्षकों द्वारा हड़ताल करने के बाद नवसृजित पदों पर नियुक्त हुए 12 शिक्षकों की स्थायी कर दिया गया था। इसके अलावा दयानंद कॉलेज में भी 5 शिक्षकों को स्थायी कर दिया था

हिंदू कॉलेज, गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज और एमएच कॉलेज में शिक्षकों को स्थायी नहीं किया था। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. केसी वर्मा द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार विज्ञापन संख्या 47 के अंतर्गत विज्ञापित पद वर्तमान में स्थायी नहीं हुए हैं।