लखनऊ। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 25 और 26 सितंबर को बांदा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, 5 पीलीभीत, बरेली आदि इलाकों में भारी बारिश के आसार समेत अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है। इस बीच बारिश पूरे प्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश होती रहेंगी।मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा तो कहीं कम 26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी बारिश होगी
मौसम बुलेटिन के मुताबिक, मध्य प्रदेश और आसपास चक्रवातीय दबाव काम कर रहा है। टर्फ लाइन भी इसी क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम की ओर चल रही है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं, उनमें अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में भारी बारिश के आसार हैं।