पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं



 मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने बुधवार को फतहाँ स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र भी दिया।










इस दौरान हुई सभा में संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. श्याम नारायण तिवारी ने प्रदेश सरकार से  पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की प्रांतीय मंत्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संगठन पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं करेगा। उमाशंकर पांडेय ने राज्य कर्मियों एवं राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं पेंशनरी को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करने की माग की। संगठन के मंडलीय अध्यक्ष कृपाशंकर चतुर्वेदी ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने  के लिए सिटीजन चार्टर अक्लिंब लागू करने तथा एक अप्रैल 2014 से नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ दिलाने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी ने माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की प्रक्रिया आसान बनाने की मांग की। उधर, संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में कृपाशंकर चतुर्वेदी, आनंद तिवारी, लेगा प्रसाद, पवन कुमार उपाध्याय, रवि शंकर ओझा, अमरनाथ, फुन्नू राम सुदामा प्रसाद, उपा कनक पाठक, विजय वाला श्रीवास्तव, शगुफ्ता परवीन, अंजू पाल, आलोक कुमार पटेल के साथ ही अन्य लोगों की मौजूदगी भी रही।