बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में शिक्षकों teachers के समायोजन samayojan के लिए विभाग ने प्रेरणा एप Prerna Portel पोर्टल पर डाटा दुरूस्त कर दिया है। छह हजार से अधिक शिक्षकों teachers के डाटा में संशोधन किया है।
16 ब्लॉकों की रिपोर्ट को एप पर अपलोड कर दिया है। छात्र संख्या के आधार पर शासन स्तर से अब सरप्लस शिक्षकों की रिपोर्ट Report आ सकती है। इस बार जिला स्तर से समायोजन नहीं होगा सीधे बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag शिक्षकों को दूसरे समायोजित करेगा। समायोजन नीति के अनुसार जिन स्कूलों school में छात्र संख्या कम है और वहां पर शिक्षक ज्यादा हैं वहां से इन शिक्षकों को उठाकर ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां पर बच्चे ज्यादा और शिक्षक कम हैं। जिले में करीब 700 से अधिक शिक्षक teacher ऐसे हैं जो समायोजन के दायरे में आएंगे। बीएसए BSA के अनुसार स्कूल कक्षावार छात्र संख्या व विषयवार शिक्षकों teachers का डाटा प्रेरणा एप पर फाइनल अपडेट हो चुका है। स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो गई तो अब जल्द समायोजन हो जाएगा।