बरेली। शिक्षा विभाग की ओर से उर्स-ए-रजवी के कुलशरीफ के दिन 23 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बारे में जारी आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में उर्स में आए जायरीन के ठहरने का इंतजाम किया गया है
, उनमें 21 से 23 सितंबर तक तीनों दिन अवकाश रहेगा। इसके अलावा जिन स्कूलों में पहले से परीक्षाएं चल रही हैं, उनमें अवकाश नहीं होगा। सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित कराई जाएंगी.