समय से वेतन भुगतान को गरजेंगे शिक्षक


प्रयागराज। हर महीने की पहली तारीख को जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान, नए शिक्षकों का एनपीएस के लिए प्रान आवंटन और कटौती, संबद्ध प्राइमरी और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों की एनपीएस में कटौती आदि मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के शिक्षक मंगलवार को सुबह 11 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में पीएन सिंह को सौंपा जाएगा।