बीएसए ने दिनेश शर्मा के गुट को माना वैध




लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दो-दो दावेदार होने के मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मार्गदर्शन मांगने वाले शाहजहांपुर के बीएसए ने विवाद का हल खुद ही निकाल लिया है। उन्होंने संघ के एक गुट को उसके द्वारा दोबारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर सही मान लिया है। इसके बाद सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स लखनऊ द्वारा पंजीकृत की गई उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्य समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा है कि अब स्पष्ट है कि उनके संगठन की जिला कार्यकारिणी ही विधि मान्य है।