निरीक्षण में मिले 75 शिक्षक गैरहाजिर, कारण बताओ नोटिस जारी


अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारियों के निरीक्षण में 75 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गैरहाजिर मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके 10 सितंबर तक स्पष्टीकरण खंड शिक्षाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।




23 अगस्त को निरीक्षण में शिक्षिका अंजना शर्मा, ऑकता पचौरी, सीमा कुमारी, नीरज कुमारी, कुसमा, किशन सिंह, तेजपाल सिंह, शबाब रिजवी, वसुदेव शर्मा, शशि कुमारी, हेतेंद्र सिंह, आलोक कुमार




मुकेश प्रताप सिंह, रामबाबू, सीमा शर्मा, गोवर्धन, सीमा, पारुल सिंह, ज्योति सिंह, सौरभ चौधरी, राहुल शर्मा, प्रीति अग्रवाल अनुपस्थित पाई गई। इसी तरह 31 अगस्त को निरीक्षण में रजनी भारतो, सरिता शर्मा, मंजू, अंकिता सिंह, रिजवान उर्रहमान, साधना शर्मा, बबलू कुमार, उमा कुमारी, अविधा मिश्रा, अभिलाषा सिंह, अंजू, कल्पना शर्मा, सुलक्षणा सिंह, सोफिया खातून ममता सिंह, जितेंद्र कुमार शर्मा, सुनीता, राकेश कुमार, दिलशाद अहमद, सरोज कुमारी, तनुजा यादव, योगेंद्र पाल सिंह, मनवीर सिंह, अनुराधा यादव, मिथलेशकुमारी, नजमा खातून, प्रभा सिंह, रितु अग्रवाल, अनिल राकेश, अमर सिंह, राम गोपाल शर्मा, रेखा परवीन, इकबाल अहमद, सत्यपाल सिंह, वर्षा रानी, भावना शर्मा, श्रद्धा, रजनेश, शिखा, नरेश कुमार, प्रियंका गर्ग, राजू बाला पचौरी, मोनिका, इंदु यादव, बृज किशोर, पंकज कुमार सिंह, सैयद नईम अहमद, रितु शर्मा, सविता दीक्षित, राजू कुमार, समित कुमार मीना रानी, अंजलि शर्मा गैरहाजिर मिली। 



गैरहाजिर मिले शिक्षकों की जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उप डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।