69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों की अवैध संपत्ति चिन्हित

प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में प्रतियोगी छात्रों से लाखों रुपये लेकर फर्जीवाड़ा करने के आरोपियों पर पुलिस और शिकंजा कसने जा रही है। पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर के तहत पहले ही कार्रवाई की है। 




अब संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है। ऐसे में शिक्षक भर्ती में खेल करने वाले गिरोह के सरगना की संपत्ति की जांच भी पूरी होने वाली है। पुलिस टीमों ने इनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। कई प्रापर्टी की पहचान हो चुकी है। सोरांव पुलिस रिपोर्ट तैयार कर अफसरों को भेजेगी। वहां से रिपोर्ट डीएम को जाएगी इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी। गैंग का सरगना डॉ. केएल पटेल इस जांच की जद में है। साथ ही 11 अन्य आरोपियों की संपत्ति की भी जांच हो रही है।