36 शिक्षक गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई


कन्नौज जिले के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाले दो प्रधानाध्यापक, 13 सहायक अध्यापक, 19 शिक्षामित्र दो अनुदेशकों के खिलाफ वेतन व मानदेय काटने की कार्रवाई हुई है यह निरीक्षण बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों ने किए थे।






बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि ब्लाक छिबरामऊ क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल नगला बरी की सहायक अध्यापक अंजली शर्मा 27 से 29 अगस्त तक बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिली जलालाबाद के कन्या यूपीएस के सहायक अध्यापक रामविलास, सौरिख के कंपोजिट स्कूल सलेमपुर की सहायक अध्यापक अल्कारानी, गुगरापुर के प्राथमिक स्कूल भंवरगाढ़ा के सहायक अध्यापक कमल किशोर, सौरिख के कन्या प्राथमिक विद्यालय सरदापुर के सहायक अध्यापक संजीव कुमार गैरहाजिर मिले तालग्राम के प्राथमिक स्कूल नेहरू नगर संतोष के प्रधानाध्यापक वसीम हसन खान, गुगरापुर के प्राथमिक स्कूल लालपुर पश्चिमी के सहायक अध्यापक अविनाश दोहरे, सौरिख के कन्या प्राथमिक स्कूल रोमेन के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार गैर हाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय महोना की सहायक अध्यापक नमृता सिंह पाल, गुगरापुर के प्राथमिक स्कूल डिलिया के सहायक अध्यापक अक्षय शंकर मिश्र, तालग्राम के प्राथमिक स्कूल अयूबपुर के सहायक अध्यापक विमलेश मिश्र गैरहाजिर मिले। सौरिख के प्राथमिक स्कूल रोसेन की सहायक अध्यापक विभा यादव जलालाबाद के प्राथमिक स्कूल परसपुर की सहायक अध्यापक अंजू देवी, सोरिया के कन्या प्राथमिक स्कूल रौसेने के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, कन्या प्राथमिक स्कूल गंगपूर्वा के सहायक अध्यापक आनंद प्रकाश यादव गैर हाजिर मिले। इन सभी का वेतन काटा गया है