सोमवार को बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि 19, 20, 21, 22 व 24 सितंबर को विभिन्न विकास खंडों के बीईओ व अन्य अधिकारियों की टीम ने जिले के विभिन्न प्राथमिक व जूनियर स्कूलों का प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से औचक निरीक्षण किया। इसमें 23 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। इन्हें नोटिस के साथ ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।