एसएससी: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू


प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (सीजीएलई 2022 ) के लिए भर्ती विज्ञापन शनिवार को जारी कर दिया गया। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके जरिये केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। अभी पदों की संख्या नहीं घोषित की गई है।


सीजीएलई 2022 के लिए ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर है। चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है। अभ्यर्थी आवेदन और ऑनलाइन शुल्क में 12 से 13 अक्तूबर को मध्यरात्रि तक त्रुटि दूर कर सकते हैं।

कंप्यूटर बेस्ड टीयर वन परीक्षा दिसंबर 2022 में संभावित है। टीयर टू परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।