लखनऊ। प्रदेश के वित्त विहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार’ योजना के लिए भी संशोधित गाइड लाइन जारी की गई है।
हर मंडल से एक-एक आवेदक का चयन कर कुल 18 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए भी जिला, मंडल, निदेशालय व राज्य स्तर पर चयन समिति गठित की गई है।
शिक्षक दिवस पर ही दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए भी आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और समय-समय सारिणी राज्य अध्यापक पुरस्कार के अनुसार ही होगी। चयन समिति भी राज्य अध्यापक पुरस्कार की तरह ही होगी। इसमें भी 25 हजार रुपये सम्मान राशि के साथ शॅाल व स्मृति चिह्न दिया जाएगा।