निरीक्षण में आठ शिक्षक सहित 14 गैरहाजिर, रोका वेतन

 

वाराणसी। बीएसए ने बुधवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान आराजीलाइन, चोलापुर और हरहुआ क्षेत्र के निरीक्षण में आठ सहायक अध्यापकों सहित 14 अनुपस्थित रहे। सभी से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ एक दिन का वेतन रोका दिया।



आराजीलाइन ब्लॉक में औचक निरीक्षण करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी अमित दुबे स्कंद गुप्ता, क्षमाशंकर पांडेय, शशिकांत श्रीवास्तव व सप्लाई इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को लेकर टीमें बनाई गई थी। टीम ने शिक्षण कार्य सग साफ-सफाई व अन्य चीजों का जायजा लिया।

वहीं बीएसए डा. अरविंद पाठक ने प्राथमिक विद्यालय दिल्ली व कंपोजिट विद्यालय करखियाँव में शैक्षणिक माहौल व साफ-सफाई न मिलने पर शिक्षकों को चेतावनी दी। वहीं जूनियर हाईस्कूल में उन्होंने बच्चों के साथ एमडीएम खाया। इस दौरान बच्चों ने क्रिकेट को लेकर अपनी रुचि बताई, जिसपर उन्होंने खेल अनुदेशक अरविंद सिंह को क्रि केट टीम बनाकर अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए।