कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फैला बुखार, 12 छात्राएं हुईं बीमार

 फर्रुखाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नवाबगंज में वार्डन सहित 12 छात्राएं बुखार की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को विद्यालय पहुंचकर वार्डन और छात्राओं को दवा दी है।






मौसम बदलने के साथ जिले में बुखार तेजी से फैल रहा है कस्तूरबा विद्यालय में 60 छात्राएं हॉस्टल में रुककर पढ़ाई कर रही है। विद्यालय की वार्डन और 12 छात्राओं के बुखार से पीड़ित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। बच्चों से स्वास्थ्य के बारे में पूछ उन्हें दवाएं भी दी है।



वार्डन ने बताया कि तेज बुखार होने की वजह से पांच छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है। तीन चार छात्राएं और हैं जो पर जाने की तैयारी में हैं। सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।