बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितम्बर 2022 के सफल आयोजन में सहयोग करने के सम्बन्ध में ।


*समस्त उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान*,
*समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा* *निदेशक (बेसिक)*
*समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,*
*समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण,*
*समस्त नोडल शिक्षक संकुल समस्त*,
*नोडल शिक्षक*
उत्तर प्रदेश। 
कृपया ध्यान देंः-

               कृपया सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार अनुभाग के *पत्रांक संख्या 64/2022/भा0स0-0248/58-1-2022-2/1(37)18 दिनांक 30 अगस्त 2022* का सन्दर्भ ग्रहण करें चाहें, जिसमें पोषण माह हेतु निर्धारित गतिविधियों (पत्र के साथ संलग्न) में शिक्षा एवं खेल की गतिविधियों में बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग अपेक्षित है। 
अतः उपरोक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है-
*1. खण्ड शिक्षा अधिकारी संबंधित विकास खण्ड को नोडल नामित करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी संबंधित विकास खण्ड का यह दायित्व होगा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए, ग्राम पंचायत एवं विद्यालय स्तर की गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालय के नोडल शिक्षक एवं नोडल शिक्षक संकुल को निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे कि उनके द्वारा शिक्षा एवं खेल विषयक पखवाडे में गतिविधियों, आस-पास उपलब्ध सामग्री आदि का प्रयोग करते हुए अभिभावकों को प्रेरित करने का कार्य किया जाये*।

*2. राज्य स्तरीय गतिविधियों हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, संबंधित मण्डल जनपद स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय पदाधिकारी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।*  

उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

*आज्ञा सेः- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0।*