TGT PGT EXAM : माह के अंत तक हो सकती है टीजीटी पीजीटी की परीक्षा


भदोही। कालीन नगरी में टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सात केंद्रो का प्रस्ताव बनाया है। जिस पर माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की ओर मुहर लगाने का काम किया जाएगा। परीक्षा माह के अंत में हो सकती है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज की ओर से प्रत्येक वर्ष टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा कराई जाती है। अभी तक परीक्षा की तिथियों का ऐलान नहीं किया गया है। बावजूद इसके विभाग की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक विजय सिंह यादव ने बताया कि शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से पत्र भेजकर केंद्रो का प्रस्ताव मांगा गया है। जिला प्रशासन की ओर से काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो केंद्र, जीआईसी ज्ञानपुर, औराई में केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज महराजगंज औराई जबकि भदोही में श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सहित सात केंद्रों का प्रस्ताव बनाया गया है। सोमवार व मंगलवार को उसे निदेशालय भेज दिया जाएगा। वहां से स्वीकृति होने के बाद तैयारियां को तेज कर दिया जाएगा। बताया कि दोनों पालियों में 3500-3500 अभ्यर्थी शामिल होंगे।