शिक्षक अपने ग्राम पंचायतों में लगवाएं तिरंगा


धर्मापुर बीईओ धर्मापुर अरविंद यादव ने बृहस्पतिवार को परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षक संकुल के साथ हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक की। बैठक में बीईओ ने प्रत्येक शिक्षकों को चार बार झंडे लगवाने का निर्देश दिया। ।






ब्लॉक सभागार के शहीद हाल में बीईओ धर्मापुर अरविंद यादव ने परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुलों के साथ बैठक किया। बीईओ अरविंद यादव ने कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा ।



अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालयों के प्रत्येक शिक्षक चार चार झंडे अपने- अपने ग्राम पंचायत में लगाएंगे।



उन्होंने विभागीय समीक्षा करते हुए आधार सत्यापन, निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्ति करने के संदर्भ में एक एक कर के चर्चा किया। बैठक में एआरपी अखिलेश चंद बादव, उमेश मिश्र, महेंद्र यादव, अश्वनी राय, संगीता राय, सुधीर दत्त तिवारी, मुन्ना लाल यादव, शिव प्रकाश मिश्र हवलदार, विक्रम प्रकाश यादव, कृष्ण मोहन पांडेय व पंधारी यादव उपस्थित रहे।