09 August 2022

परिणाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन


 

लखनऊ। परीक्षा परिणाम घोषित करके भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को सहायक सांख्यिकी व शोध अधिकारी भर्ती 2019 के अभ्यर्थियों नें पिकअप भवन स्थित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि विज्ञापन निकले तीन वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कोरोना के कारण इसकी लिखित परीक्षा 22 मई 2022 को हुई।








अभ्यर्थी प्रवीण मौर्या का कहना था आयोग जल्द परिणाम जारी करें और नियुक्ति प्रदान करें। यह भर्ती स्वास्थ्य विभाग के तहत की गई है।



परिणाम जारी करने की मांग को लेकर कनिष्ठ सहायकों का धरना


 


अंतिम परिणाम जारी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कनिष्ठ सहायक भर्ती -2019 के चयनित अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन स्तिथ उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में धरना दिया। अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती का विज्ञापन निकले साढ़े तीन वर्ष बीत गए। अंतिम परिणाम लटका है।