बीएलओ ड्यूटी कटवाने के लिए लखनऊ पहुंचे शिक्षक


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय शिक्षा महानिदेशक को शिक्षकों समस्या के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण कराने की मांग की है। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शामली के जिला संयोजक ब्रिजेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक विजय किरण आनंद के शिविर कार्यालय लखनउ में जाकर शिक्षकों की समस्या के सम्बन्ध में एक ज्ञापन विधि परामर्शक देव प्रताप सिंह जी को सौंपा गया। तथा शिक्षक, शिक्षिकाओं की गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ से ड्यूटी हटाकर अन्य विभागों के कर्मचारियों की लगाई जाने की मांग है। देव प्रताप सिंह पूर्ण रूप से सहमत हुए तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि महानिदेशक विजय किरण आनंद के समक्ष आपकी समस्या को रखकर शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य से पृथक कराई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में विजय मलिक, सुदेश कुमार, निधिश शर्मा एवं बिजेंद्र सिंह चौहान शामिल रहे