कस्तूरबा की छात्रा को पीटने के मामले की जांच पूरी , यह रिपोर्ट


महराजगंज

निचलौल क्षेत्र के एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन द्वारा छात्रा को पीटने के मामले में बीएसए आशीष कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने विद्यालय पहुंच जांच पूरी कर ली है। बीएसए ने बताया कि अभी जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी की निगाह बीएसए की कार्रवाई पर टिकी हुई है।


निचलौल क्षेत्र के एक कस्तूरबा विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वार्डन एक छात्रा को पीट रही थी। छात्रा ने बीईओ की जांच में विद्यालय की तरफ दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी की शिकायत की थी। बीईओ के जाते ही वार्डन शिकायत करने वाली छात्रा को पीटने लगी थी। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में छात्रा यह कहते हुए सुनाई दे रही थी कि जब बीएसए आएंगे तो उनसे भी शिकायत करेगी।

वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने बीईओ पनियरा गरिमा यादव, बीईओ सिसवा अनीता तिवारी व बीईओ मुख्यालय इंद्रजीत ओझा की संयुक्त जांच कमेटी का गठन किया। यह टीम कस्तूरबा विद्यालय पहुंची। छात्रा व वार्डन का बयान लेकर जांच पूरी कर ली।

.