बीईओ ने उत्पीड़न का आरोप लगाया

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के बीईओ ने उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन और विद्यालय निरीक्षक संघकी बैठक हुई, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेन्द्र शुक्ला ने कहा कि बीईओ के प्रति विभागीय अधिकारी मनमानी कार्रवाई कर रहे हैं।





 119 बीईओ को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई। निदेशक द्वारा खराब एप के आधार पर मान्यता स्कूलों के प्रकरण में प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी है। जबकि बीईओ अवकाश पर थे | प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठायी। मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से इसकी शिकायत करेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, , महामंत्री वीरेन्द्र कुमार , संयुक्त मंत्री आरपी यादव मौजूद रहे।