नकल से रोकने पर आठवीं के छात्र ने शिक्षिका को मारा थप्पड़


 फिरोजाबाद। नकल करने से रोका तो आठवी के छात्र ने शिक्षिका के गाल पर थप्पड़ मार दिया। शिक्षिका ने प्रधानाचार्य से शिकायत की तो छात्र के अभिभावक को बुलाया गया। अभिभावक ही शिक्षिका पर भड़क गए।

यह मामला शहर के स्टेशन रोड स्थित एक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का है। शनिवार को विद्यालय में एक घंटे तक इसी बात को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ।





स्टेशन रोड स्थित एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में यूनिट टेस्ट चल रहे हैं। आरोप है कि छात्र नकल कर रहा था। क्लास टीचर ने छात्र को टोका और कॉपी छीन ली।



इसके बाद आठवीं कक्षा का छात्र आक्रोशित हो गया और शिक्षिका के गाल पर थप्पड़ मार दिया। छात्र की यह हरकत देखकर अन्य बच्चे भी हैरत में पड़ गए। शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक से शिकायत की है। प्रधानाध्यापक ने अभिभावक को बुलाया विद्यालय में काफी देर तक हंगामा हुआ। प्रधानाध्यापक से भी कामुक्की करने का भी आरोप है। वहीं अभिभावकों का कहना था कि छात्र की पिटाई की गई थी। संवाद