शिक्षकों के के मूल वेतन से कटौती पर भड़का संघ


 



शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक सम का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय के नेतृत्व में बीएसए से मिला। उन्हें ज्ञापन देकर वेतन कटौती का मुद्दा उठाया।

जिलाध्यक्ष ने बीएसए को बताया कि जुलाई माह के वेतन से बिना प्रान (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) आवंटित किए शिक्षकों की एनपीएस के नाम पर मूल वेतन से






दस प्रतिशत कटौती की जा रही है। इस बोच वित्त एवम लेखाधिकारी (बेसिक) बृजेश शुक्ला ने भरोसा दिया कि जिन शिक्षकों के वेतन से कटौती हुई है, वह धनराशि शिक्षक के खाते में भेज दी जाएगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित, जिला महामंत्री सुनील मौर्या, विक्रांत, सचिन मिश्रा मनोज शर्मा और शुभम मौर्या मौजूद रहे।