जलालाबाद (कन्नौज)। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के नाम पर अभिभावकों से रुपये वसूले जा रहे हैं। शुक्रवार को महिला से सौ रुपये लेने का मामला पकड़ लिया गया। शिकायत बीईओ के पास पहुंची तो उन्होंने रुपये वापस कराए। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।
शुक्रवार को डिगसरा निवासी कुसुमा अपनी बेटी पूनम, देवीपुरवा निवासी शकुंतला अपने बेटे संजोग व डिगसरा निवासी प्रीतम व अजेंद्र आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि आधार कार्ड पंजीकरण करने वाला अनुदेशक प्रत्येक बच्चे से एक सौ रुपये ले रहा है। शिकायत के बाद बीईओ डॉ. अविनाश दीक्षित ने अनुदेशक को भी बुलाया और पूछताछ की।
पुष्टि होने पर अनुदेशक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पीड़ितों के रुपये भी वापस कराए। बीईओ का कहना है कि बीएसए को मामले की जानकारी दे दी गई है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।