सितंबर अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती बीएड काउंसिलिंग


 वरेली : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व उसका परिणाम तो समय से आ गया मगर, काउंसिलिंग में देरी हो रही है। इस समय महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में व्यस्त है। परीक्षाएं 25 अगस्त को समाप्त होंगी।




इसके बाद मूल्यांकन व परिणाम आएगा। माना जा रहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए सितंबर के अंतिम सप्ताह में बीएड की काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। शासन ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी। पांच अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। विश्वविद्यालय की तैयारी थी कि 10 से 25 अगस्त के बीच कोई तारीख तय कर काउंसिलिंग शुरू करा दी जाए मगर, स्टाफ स्नातक की परीक्षाओं में लग गया। 24 अगस्त को बीए तृतीय वर्ष के इतिहास का तीसरा पेपर होना है। 25 अगस्त को पर्यावरण का अनिवार्य पेपर है। इसके बाद मूल्यांकन, परिणाम जारी होगा। कई अन्य विश्वविद्यालयों में भी यही स्थिति है। स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम आने के बाद बीएड प्रवेश की काउंसिलिंग हो सकती है।