प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर की चोरी

उजारनाथ पटहेरवा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय करमैनी का ताला तोड़कर चोरों ने गैस चूल्हा, गैस सिलिंडर, मोटर, पंखा बर्तन और एमडीएम का अनाज चुरा लिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को

तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद ने बताया कि 18 अगस्त को पठन- पाठन के बाद विद्यालय में छुट्टी हो गई। शाम को सभी घर चले गए। 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी थी।






20 अगस्त की सुबह विद्यालय पहुंचे तो चार कमरों का ताला टूटा हुआ था। डॉयल 112 की पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पुलिस व ग्राम प्रधान पहुंचे। पुलिस ने छानबीन करने के बाद जल्द ही चोरों को पकड़ लेने का आश्वासन दिया। इस संबंध में पटहेरवा थाने के एसओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। चोरों के खिलाफ कार्रवाई को जाएगी।