दुखद:शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या

 

सोरांव / नवाबगंज सोराव के जूडापुर दांदू गांव में घर में घुसकर शिक्षक प्रेमप्रकाश मिश्रा (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ताबड़तोड़ वारकर उनकी पत्नी नीरजा (62) को भी मरणासन्न कर दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारे कौन थे और वारदात की वजह क्या रही, इसका पता नहीं चल सका है।


निजी विद्यालय में शिक्षक रह चुके प्रेमप्रकाश ने करीब आठ साल पहले गांव में ही स्थित पैतृक घर को छोड़कर कोखराज वाराणसी हाईवे से 500 मीटर की दूरी पर नया मकान बना लिया था। इसमें वह पत्नी के साथ रहते थे। उसी गांव में उनके छोटे भाई राम प्रकाश भी रहते हैं प्रेम प्रकाश के पांच बच्चों में तीन बेटे नौकरी व पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रहते हैं वह गांव के ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर खर्च चलाते थे सोमवार रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी सो गए। रोज की तरह सुबह 6.30 के करीब फूल तोड़ने पहुंचे रामप्रकाश ने कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा भीतर से बंद नहीं था। वह अंदर गए तो कमरे में भाई-भाभी को खून से लथपथ पड़े

प्रेम प्रकाश मिश्रा (फाइल फोटो)। देख चीखते हुए बाहर भागे। उनकी सूचना पर पुलिस आ गई। तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी, लेकिन उनकी पत्नी की सांसें चल रही थीं। इस पर उन्हें पहले निजी अस्पताल और फिर एसआरएन में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी उनके सिर चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। शाम को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया 5