निधौलीकलां जीजीआईसी जलेसर में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षक संघ विरोध में है। व्यवसायिक शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक से आरोपी प्रधानाचार्या व शिक्षिका के निलंबन की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इकबाल हसन ने बताया कि संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनारायण चतुर्वेदी के स्थान पर सोमवार और मंगलवार को पूरे प्रदेश में व्यवसाय शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलेसर की प्रधानाचार्य की साह पर एक शिक्षिका द्वारा विद्यालय में कार्यरत व्यवसायिक शिक्षिका नीलम चक्रवर्ती के साथ की गई मारपीट का विरोध जताया गया।
डीआईओएस को इस संबंध में निष्पक्षतापूर्ण कार्रवाई करनी चाहिए। यदि उनके द्वारा प्रधानाचार्य व शिक्षिका के विरुद्ध कारवाई नहीं की जाती है तो व्यवसायिक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन करेगा।