दुखद: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

छपार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बरला में फ़्लाईओवर के बराबर में सर्विस रोड पर बनाया गया स्पीड ब्रेकर एक शिक्षक के लिए जानलेवा साबित हुआ घर लौट रहे शिक्षक की बाइक स्पीड ब्रेकर पर उछान गई। सड़क पर गिरकर सिर में चोट लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत ही गई। पुलिस से लोगों की नोकझोंक हुई। कहना था कि स्पीड ब्रेकर की वजह से हादसा हुआ है।





मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रामपुरी निवासी नवीन त्यागी (26) उत्तराखंड के हरिद्वार के करबा लक्सर में अध्यापक थे शुक्रवार को वह बाइक से घर लौट रहे थे। बरला में सर्विस रोड पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक उछल गई। हादसे में नवीन का सिर सड़क में लगा। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।



हादसे के बाद सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक हुई। परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर न होता तो उसकी मौत नहीं होती। उपर शहर के रामपुरी में गम का माहौल है।