स्कूल में घुसकर कुछ लोगों ने शिक्षामित्र समेत तीन को लाठी-डंडों से पीटा


 

हरपालपुर क्षेत्र के श्यामपुर गांव की घटना 
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को कुछ लोगों ने घुसकर शिक्षामित्र समेत तीन लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें तीनों पायल हो गए। शिक्षामित्र ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।

गांव श्यामपुर निवासी प्रभात ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। गुरुवार सुबह वह प्रार्थना करा रहा था। इस दौरान गांव निवासी नन्हे भैया, विजय कुमार, प्रशांत ने विद्यालय में घुसकर


 



गाली-गलौज की विरोध करने पर उसको और कक्षा पांच की छात्रा नंदिता और उसके पिता त्रिलोकी नाव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर जानमाल की धमकी देकर भाग गए। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि तीनों हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। है। घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।