आज प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला सेकेण्ड एवं उ. प्रा. विद्यालय मझौवा कला सेकेण्ड रुधौली, बस्ती में सुबह 8 बजे बच्चों,अध्यापकों तथा आँगनवाड़ी के समस्त स्टाप द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। घऱ घऱ तिरंगा नारे के साथ विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत भी गाया गया। प्रभातफेरी के समय इं. प्रधानाध्यापक श्री संघ प्रिय राव (राव साहब ) एवं श्री सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों को जानकारी दी कि यह प्रभातफेरी 17 अगस्त तक प्रतिदिन निकाली जाएगी। प्रभातफेरी के समय अब्दुल क्यूम, राधेश्याम, विनोद कुमार, मो. शरीफ, सुशीला देवी, कलावती देवी तथा आँगनवाड़ी कार्यकत्री आदि समस्त स्टाप उपस्थित रहे।
Home
› प्राथमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्स्व का शुभारम्भ प्रभातफेरी से, देखें हमारे शिक्षकों का बहमूल्य प्रयास