छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक द्वारा छात्रा के पिता से माफी मांगने पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई


फतेहगंज पश्चिमी एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक ने कक्षा चार की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। पिता की सूचना पर यूपी 112 पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। शिक्षक के माफी मांगने और ग्रामीणों की सिफारिश पर पुलिस ने मामला रफा-दफा करके उसे छोड़ दिया।



बुधवार को इलाके के एक कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक ने कक्षा चार की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। छात्रा ने जब शिक्षक की हरकतों का विरोध किया तो उसने छात्रा की पिटाई कर दी। छात्रा रोते हुए घर पहुंची और पिता को मामले की जानकारी दी। पिता ने विद्यालय में जाकर पहले तो शिक्षक को खरीखोटी सुनाई। इसके बाद यूपी-112 पुलिस  को फोन कर दिया। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दरोगा ओमपाल जब शिक्षक को थाने ले जाने लगे तो वह हाथ-पैर जोड़कर छात्रा के पिता से माफी मांगने लगा। तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उनकी सिफारिश पर दरोगा ने शिक्षक को छोड़ दिया।