कक्षा में पहुंचकर चाक उठा लेने पर शिक्षिका के बेटे को प्रधानाध्यापिका ने पीटा



महमूदाबाद (सीतापुर) विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका के बच्चे द्वारा कक्षा में पहुंचकर चाक उठा लेने पर प्रधानाध्यापिका ने बच्चे की पिटाई कर दी। इससे आहत अध्यापिका ने जानकारी बीईओ को दो बीईओ ने दोनों को समझाकर मामले को शांत कराया।
पहला विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिलोली बाजार प्रथम में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शीलू दीक्षित व सहायक अध्यापिका प्रियंका रावत तैनात हैं। मंगलवार को करीब नौ बजे सहायक अध्यापिका प्रियंका का ढाई वर्षीय बेटा प्रधानाध्यापिका की कक्षा में पहुंच गया। उसने चाक उठा ली। आरोप है कि इस पर शीलू ने बच्चे के कई थप्पड़ जड़ दिए। बीईओ दीपेश कुमार ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है।