भर्ती परिणाम जारी करने को प्रदर्शन

प्रयागराज। प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में अभ्यर्थी गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सचिव डॉ. अंजना गोयल से मिलने गए। लेकिन सचिव ने मिलने से इनकार कर दिया।



 जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया और अधिकारियों के व्यवहार की निंदा की। डॉ. हरि प्रकाश ने कहा कि चयन बोर्ड स्वयं प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के परिणाम में लीपापोती कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में उपेंद्र वर्मा, तीर्थराज पटेल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, रतीपाल, डॉ. अभिषेक मिश्राआदि उपस्थित रहे।