प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सौ फीसदी अधियाचन भेजने की मांग



प्रयागराज । अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संस्था प्रधान / प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत अधियाचन भेजने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ.


विनोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने कहा किबार - बार रिक्त पदों के शत प्रतिशत अधियाचन के लिए पत्र भेजा जाता है। लेकिन जिलों में लिपिक और प्रधानाचार्य की ओर से अधियाचन या तो भेजा नहीं जाता है अथवा भेजने के पश्चात ऑनलाइन सत्यापन के दौरान निरस्त करा दिया जाता है। यह स्थिति कई सालों से बनी है।