धौरहरा / लखीमपुर खीरी धरहरा नगर पंचायत क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में बृहस्पतिवार को फिर बच्चों को एमडीएम (दाल-रोटी) नहीं मिला। इसकी जगह एनजीओ के ठेकेदार ने केवल हलवा ही भेज दिया। एक शिक्षक ने एनजीओ मैनेजर को फोन कर आपत्ति जताई तो वह भड़क गया। कुछ देर बाद यह रिकार्डिंग वायरल हो गई तो शिक्षकों में आक्रोश फैल गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसए ने तीन अगस्त की सभी बीईओ को एक पत्र जारी कर शिक्षकों को बच्चों को 11 से 17 अगस्त तक विशेष भोज देने का आदेश दिया था इसके तहत 11 से 17 अगस्त तक बच्चों को हर दिन खाने से अलग हलवा, खीर, लड्डु, बूंदी व फल आदि दिए जाने थे। नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में बृहस्पतिवार को एनजीओ ने एमडीएम के मैन्यू के मुताबिक, दाल-रोटी नहीं भेजी और सिर्फ विशेष भोज में शामिल हलवा ही भिजवा दिया।