शिक्षक ने अपने संसाधनों से बनाया चित्रमय कक्ष, तहसीलदार ने शुभारंभ कर की सराहना

 कासगंज। सोरोजी प्राथमिक विद्यालय कम्पुर में शिक्षक राकेश राजपूत के द्वारा बच्चों की शिक्षा को गुणवत्ता परक बनाने के लिए अपने संसाधनों से चित्रमय कक्ष को तैयार किया है। जिसका तहसीलदार अजय कुमार और स्टेट रिसोर्स ग्रुप मेवर योगेश कुशवाह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।






तहसीलदार ने कहा कि चित्रों के माध्यम से बच्चों के लिए शिक्षा सरल हो जाती है।

उन्होंने चित्रमय कक्षा को तैयार करने पर सराहना की और कहा कि चित्रों को देखकर बच्चे जल्दी सीखते हैं। शिक्षक राकेश राजपूत ने कहा कि बच्चों की गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए उनके द्वारा आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखे जाएंगे।


 


इस दौरान एआरपी होशियार सिंह, गजेंद्र चौहान, विजय पाल सिंह, श्वेता अग्रवाल, स्कूल प्रधानाध्यापक दुष्यंत सिंह सोलंकी, राम सिंह, नेत्रपाल सिंह, अनिल शर्मा, ममता राजपूत, सचिन कुमार, सुधीर कुमार, दीप्ति राजपूत आदि शिक्षक मौजूद रहे।