कार-बाइक की टक्कर में शिक्षामित्र की मौत

चिलकहर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रा पुलिस चौकी अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप कार व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षामित्र की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।


गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी शिक्षामित्र मनजीत सिंह (45) बुधवार की दोपहर बाइक से रसड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रसड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बैगनार कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे 102 नंबर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक शिक्षामित्र था तथा उसकी पत्नी संगीता भी शिक्षामित्र हैं।