यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा आज

लखनऊ। यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा शनिवार को राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में होगी। हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा पहली पाली में सुबह आठ से 11.15 बजे एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 5.15 बजे के बीच होगी।


जेडी सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर गड़बड़ी न हो इसके लिए केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त हिदायत दी है। वहीं कक्षा 9 व 11 में प्रवेश पंजीकरण 10 सितंबर तक लिए जाएंगे।