क्लास में हंसने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, पीड़ित छात्र ने थाने में तहरीर दी


इंदरगढ़ा क्लास में पढ़ाई करने के समय हंसने से नाराज शिक्षक ने  छात्र को पीट दिया। पीड़ित छात्र ने थाने में तहरीर दी है।



इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अनंतपुर नि वा सी ऋषभ शर्मा ने गुरुवार को थाना प्रभारी कमल भाटी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि यह स्थानीय एक इंटर कॉलेज में कक्षा  12वीं का विज्ञान वर्ग का छात्र है। गुरुवार को सुबह शिक्षक क्लास में पढ़ा रहे थे। इस दौरान सहपाठी से बात करते समय उसे हंसी आ गई। शिक्षक ने नाराज होकर डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद कक्षा से भी बाहर निकाल दिया।

पीड़ित के चाचा सुनील शर्मा ने बताया कि वह जिला स्तरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेगा। थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद