छुट्टी न चढ़ने के बाद भी शिक्षकों की अनुपस्थिति का मामला, परिषदीय स्कूलों में आठ दिन होगी सघन चेकिंग

उन्नाव। पोर्टल पर छुट्टी न चढ़ने के बाद भी शिक्षकों के स्कूल से अनुपस्थित रहने की जानकारी पर शिक्षा महानिदेशक ने आठ दिन तक सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। आठ अगस्त तक चलने वाले इस अभियान की रिपोर्ट रोजाना महानिदेशक को भेजी जाएगी।






जिले में 2709 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में करीब नौ हजार शिक्षकों के साथ शिक्षामित्र व अनुदेशक कार्यरत हैं। कई ऐसे शिक्षक हैं जिनकी अधिकारियों से सेटिंग है, वह भी महीने में एक दो बार ही केवल हस्ताक्षर करने जाते हैं। शासन स्तर से हुई समीक्षा में कई स्कूल ऐसे मिले हैं जहां शिक्षक भी नहीं मिले और उनको छुट्टी भी पोर्टल पर नहीं चढ़ी मिली। इससे

नाराज महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आठ अगस्त तक सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण की समीक्षा रोजाना होगी। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को सूचना एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक शिक्षा निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।