महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में बनेंगे पिंक बूथ, लगेंगे पिंक लेटर बॉक्स

 बुलंदशहर महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने और बेटियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए अब स्कूलों में पिंक बूथ बनाए जाएंगे और पिंक लेटर बॉक्स लगाए जाएंगे इसके अलावा स्कूलों के बाहर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एसएसपी श्लोक कुमार ने सभी निजी स्कूलों में पिंक लेटर बॉक्स लगाने की योजना बनाई है। स्कूलों में लगाए जाने वाले बॉक्स में छात्राएं फब्तियां कसने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर सकेंगी।



शिकायत करने वाली छात्राओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसको प्रति सप्ताह खोलते हुए आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कर एक सप्ताह के अंदर उनका निस्तारण कराया जाएगा। 

आरोपियों पर कार्रवाई या अभिभावकों से लेंगे शपथ पत्र: बेटियों से छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि आरोपी के अभिभावक यह शपथ पत्र देंगे कि आरोपी द्वारा भविष्य में महिलाओं का सम्मान किया जाएगा और बेटियों के खिलाफ कोई टिप्पणी या छेड़छाड़ नहीं की जाएगी तो ऐसी स्थिति में शपथ पत्र लेकर ही आरोपी की छोड़ा जाएगा।