परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराएं निपुण तालिका


 

उप निदेशक डायट ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश 
महराजगंज। प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों को निपुण तालिका समय से उपलब्ध कराई जाए शिक्षक तालिका को समय से भरे व गतिविधियों को कराने पर जोर दें।

ये बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक अभिजीत सिंह ने सोमवार को डायट सभागार में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि स्तरीय निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए।




प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की स्थिति को भी सुधारा जाए। विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात की स्थिति को सही किया जाए। पुस्तक के वितरण में तेजी दिखाई जाए।

यह भी कहा कि शिक्षक संकुल बैठक भी नियमित रूप से की जाए
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों डायट मेंटरों को विद्यालय का भ्रमण करने व निपुण भारत मिशन की गतिविधियों को संचालित कराने 

के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी रामजी, प्रवक्ता आशीष मौर्या, पूजा चौधरी, दिव्या गुप्ता आदि मौजूद रहीं।